इशारा किसकी तरफ? इंग्लैंड सीरीज से ड्रॉप मुकेश कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा – 'कर्म बदला जरूर लेता है'
Mukesh Kumar Cryptic Post: भारतीय तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ऐसा संदेश लिखा, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने ‘कर्म’ को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिससे लग रहा है कि वो किसी के फैसले से नाराज़ हैं। इस पोस्ट के बाद से चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या उनका इशारा टीम मैनेजमेंट या सिलेक्शन कमेटी की तरफ तो नहीं है।
टीम इंडिया जब 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत करेगी, तो कई नए चेहरे मैदान पर उतरेंगे। कोहली, रोहित और अश्विन जैसे दिग्गजों की रिटायरमेंट के बाद यह एक नए दौर की शुरुआत मानी जा रही है। लेकिन इस बदलाव के बावजूद कई घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नज़रअंदाज कर दिया गया है। उन्हीं में से एक नाम है मुकेश कुमार का।
मुकेश ने बुधवार 18 जून को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें लिखा है, "कर्म अपना समय लेता है। हमेशा सतर्क रहना पड़ता है। कर्म माफ नहीं करता और आखिरकार बदला जरूर लेता है।" इस स्टोरी को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मुकेश सेलेक्टर्स के फैसलों से खुश नहीं हैं।
मुकेश कुमार अब तक भारत के लिए 3 टेस्ट खेल चुके हैं और उनके नाम 7 विकेट हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 210 विकेट हैं और औसत सिर्फ 21.55 का है। इंडिया ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की थी और हाल ही में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ एक ही इनिंग में 3 विकेट झटके थे।
इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में जगह नहीं दी। वहीं दूसरी तरफ हर्षित राणा को बैकअप के तौर पर टीम के साथ रखा गया है, जबकि उन्होंने न तो हालिया इंडिया ए मैच में कुछ खास नहीं किया और न ही लंबे फॉर्मेट में कोई खास अनुभव है।
Also Read: LIVE Cricket Score
मुकेश की यह स्टोरी और टीम चयन पर उठते सवाल इस ओर इशारा कर रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट कुछ नए खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखा रहा है। हालांकि, भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और जब टीम में जगह सीमित हो, तो ऐसे फैसले विवादों को जन्म देना तय है।