मलिंगा के सामने हैदराबादी टीम हुई पस्त, मुंबई ने 20 रनों से हराया हैदराबाद को

Updated: Sat, Apr 25 2015 10:18 IST

25 अप्रैल, मुंबई (CRICKETNMORE) मुंबई इंडियंस के गेंदबाज लसिथ मलिंगा के शानदार गेंदबाजी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 20 रनों से हरा दिया। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी जिससे हैदराबाद की टीम मुंबई के स्कोर से 20 रन पीछे रह गई। 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले सलिंगा मलिंगा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।


स्कोर कार्ड⇒ मुंबई बनाम हैदराबाद

157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम की शुरूआत शिखर धवन और डेविड वार्नर ने की। 45 रन के स्कोर पर डेविड वार्नर (9) के रूप में हैदराबाद को पहला झटका लगा। वार्नर के पवेलियन पहुंचते ही हैदराबाद के स्कोर में सिर्फ 7 रन ही जुड़े थे कि धवन को मिशेल म्क्कलेनाघन ने आउट कर हैदराबाद को जबरदस्त झटका दिया। शिखर धवन ने 29 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके औऱ 1 छक्के शामिल रहे।

धवन के पवेलियन जाने के बाद  के. राहुल ने पारी को संभालने की कोशिश की पर 25 रन बनानें के बाद मिशेल म्क्कलेनाघन ने रायुडू के हाथों कैच कराकर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया। राहुल के बाद सिर्फ रवी बोपारा (23)  औऱ हनुमा विहारी (16) ने ही संघर्ष करने की क्षमता दिखाई।

अंतिम समय में लसिथ मलिंगा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का जलवा दिखा कर बाकी के हैदराबादी बल्लेबाजों पर कहर बनकर गिरे। हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। लसिथ मलिंगा के अलावा मिशेल म्क्कलेनाघन ने भी 3 विकेट लेकर मलिंगा का अच्छा साथ दिया।

इसके पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरूआत सटीक रही और पार्थिव पटेल (17) औऱ लेंडल सिमंस ने मुबई की पारी को 5.4 ओवर में 42 रन की शुरूआत दी। 42 रन पर पार्थिव पटेल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा औऱ लेंडल सिमंस ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की। सिमंस 42 गेंद पर 51 रन बनाकर आउट हुए, सिमंस ने अपनी पारी में 6 चौके औऱ 1 छक्के जमाए।

रोहित शर्मा ने मैच में 15 गेंद पर 24 रन की छोटी मगर तेज पारी खेली, रोहित शर्मा ने  2 चौके औऱ 1 छक्के अपने पारी में लगाए। पोलार्ड ने अपने 33 रन की पारी खेलकर मुंबई के स्कोर को 150 के पार ले जाने में अहम किरदार अदा किया। पोलार्ड ने 24 गेंद पर 33 रन बनाएं जिसमें 3 चौके औऱ 1 आसमानी छक्का शामिल था।

हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने  4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं डेल स्टेन और प्रवीण कुमार ने भी 2 – 2 विकेट चटकाए।  स्पिनर करण शर्मा को 1 विकेट मिला। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें