मुंबई में रोहित शर्मा को फैंस कितना प्यार करते हैं इसका एक और उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल, रोहित का एक सामान्य सा बैटिंग प्रैक्टिस सेशन उस समय अचानक खास बन गया, जब वहां से गुजर रहे लोगों की नज़र भारतीय स्टार पर पड़ गई। देखते ही देखते एक बड़ी भीड़ सड़क के किनारे हिटमैन की सिर्फ एक झलक पाने के लिए रुक गई।
इस दौरान रोहित पूरी तरह शांत और फोकस्ड नजर आ रहे थे। वो अपनी टाइमिंग, फुटवर्क और शॉट प्लेसमेंट पर खास ध्यान दे रहे थे। उनके सिग्नेचर लॉफ्टेड ड्राइव और सटीक स्ट्रोक्स देखकर हर शानदार शॉट पर तालियों और तारीफ की आवाज़ें सुनाई देने लगीं। आसपास की दुकानों, सड़कों और रिहायशी इलाकों से लोग अपना काम छोड़कर प्रैक्टिस देखने आ गए। कई फैंस ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड किए, जबकि कुछ बस चुपचाप खड़े होकर इस खास नज़ारे का आनंद लेते रहे।
ये प्रैक्टिस सेशन ऐसे समय में हुआ है, जब रोहित शर्मा भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ की तैयारी कर रहे हैं। टीम के सीनियर खिलाड़ी के तौर पर उनसे एक बार फिर मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। नेट्स पर उनकी मेहनत और लगन ये साफ दिखाती है कि क्यों वो इतने सालों से भारतीय टीम के भरोसेमंद मैच विनर रहे हैं।
इस सेशन के दौरान रोहित शर्मा का एक और पहलू भी देखने को मिला। वो सिर्फ गंभीर अभ्यास में ही नहीं डूबे थे, बल्कि बीच-बीच में टीम के साथियों और दोस्तों के साथ हंसी-मजाक भी करते नजर आए। उनका मूड काफी हल्का और खुशमिजाज था, जिससे पूरे अभ्यास सत्र का माहौल सकारात्मक बना रहा। ड्रिल के बीच रोहित बातचीत करते, मुस्कुराते और मजेदार बातें साझा करते दिखे। इसके बावजूद उन्होंने अपनी तैयारी में कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने पर्याप्त समय नेट्स में बिताया, शॉट चयन पर काम किया और साथी बल्लेबाज़ों को अपने अनुभव से सुझाव भी दिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में फैंस उनसे कीवी टीम के खिलाफ भी बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे हैं।