मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की नजर इन दो धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर! बड़ी अपडेट आई सामने

Updated: Wed, Oct 22 2025 20:01 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2026 की नीलामी भले ही अभी दूर हो, लेकिन टीमों के बीच ट्रेड विंडो में हलचल तेज़ हो गई है। खबर है कि मुंबई इंडियंस अपने पुराने खिलाड़ी ईशान किशन को वापस टीम में लाने की कोशिश में है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स वाशिंगटन सुंदर को ट्रेड के ज़रिए जोड़ना चाहती है। दोनों ही फ्रेंचाइज़ी अपने स्क्वाड को अगले सीज़न के लिए मजबूत करने की तैयारी में जुटी हैं।

आईपीएल 2026 की नीलामी में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन ट्रेड विंडो खुलते ही टीमों के बीच रणनीतिक हलचल शुरू हो चुकी है। इसी बीच दो बड़ी खबरें सामने आई हैं, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अपने स्क्वाड में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन को वापस टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। ईशान पहले भी मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन 2025 में हैदराबाद के लिए उनका सीज़न उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्हें एसआरएच ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह रन बनाने में लगातार संघर्ष करते दिखे।

हालांकि रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के पहले मैच में उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए झारखंण्ड के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 173 रन की पारी खेली, जिससे उनका आत्मविश्वास लौटा होगा। मीडिया रिपोर्ट को माने तो मुंबई के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी ईशान किशन में दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन फिलहाल कोई डील पक्की नहीं हुई है।

वहीं दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स अब अश्विन के विकल्प की तलाश में है। तमिल समाचार पोर्टल तमिल समायाम की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके ने गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। खबर ये भी है कि गुजरात टाइटंस सुंदर को बिना किसी शर्त के रिलीज़ करने को तैयार है।

वाशिंगटन सुंदर ने आईपीएल 2025 में सिर्फ 6 मैच खेले थे और 10 ओवर में केवल 2 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में चेन्नई उनके अनुभव और स्पिन विकल्प के रूप में उन्हें जोड़ने को देख सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएसके मैनेजमेंट इस बार कई सीनियर और आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों जैसे राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर और दीपक हूडा से भी अलग होने की सोच रहा है। टीम अब नए और युवा खिलाड़ियों के साथ नई शुरुआत करना चाहती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें