मुंबई इंडियंस की जीत में रायडू और हार्दिक पांड्या बने हीरो, केकेआऱ की 9 रन से हार #IPL
14 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता के खेले गए आईपीएल के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 9 रन से हरा दिया। स्कोरकार्ड
केकेआर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। केकेआर के तरफ से मनीष पांडे ने 33 की पारी खेली और संघर्ष दिखाने की कोशिश की लेकिन हार्दिक पांड्या ने उनको आउट कर मुंबई इंडियंस को मैच जीता दिया। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
हार्दिक पांड्या एक बार फिर मुंबई के लिए जीत के हीरो रहे और अहम समय में 2 विकेट निकालकर मुंबई के लिए जीत निश्चित की। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं टिम साउथी को भी 2 विकेट मिला। मनीष पांडे के अलावा क्रिस लिन ने 26, गंभीर ने 21 और कॉलिन डे ग्रांडहोम ने 29 रन बनाए। इस हार के बाद भी केकेआर ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है।
13 मई 2012 के बाद पहली बार केकेआर की टीम कोलकाता के ईडन गार्डन पर आईपीएल मैच में चेस करते हुए कोई मैच हारी है।
इससे पहले मुंबई की टीम के लिए अंबाती रायडू (63) और सौरभ तिवारी (52) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 54वें मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 174 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 173 रन बनाए। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लेंडल सिमंस (0) का विकेट खो दिया। वह 12 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट का शिकार हुए। इसके बाद तिवारी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। 69 के कुल स्कोर पर अंकित राजपूत ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित ने 21 गेंदें खेलीं और चार चौके तथा एक छक्का लगाया। तिवारी को इसके बाद रायडु का साथ मिला। दोनों ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरे। इस बीच रन लेने की गलतफहमी में तिवारी रन आउट हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने रायडु के साथ 61 रनों की साझेदारी की। तिवारी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाए।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
रायडु की पारी का अंत 19वें ओवर की पांचवीं गेदं पर कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप की गेंद को आगे बढ़कर मारने के प्रयास में वह गुगली को पढ़ नहीं पाए और रॉबिन उथप्पा ने उन्हें स्टम्प किया। उन्होंने 37 गेंदें खेलते हुए तीन छक्के और छह चौके लगाए। आखिरी ओवर में केरन पोलार्ड (13) से तेजी से रन करने की उम्मीद थी लेकिन बाउल्ट ने उन्हें पहली तीन गेंद पर बांधे रखा और चौथी गेंद पर युसूफ पठान के हाथों कैच कराया। बाउल्ट ने आखिरी ओवर में सिर्फ पांच रन दिए। मुंबई की तरफ से बाउल्ट ने दो विकेट लिए। कुलदीप और अंकित को एक-एक सफलता मिली।