IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, पंत पर भारी पड़ सकती है रोहित की कप्तानी
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
मुंबई ने पिछले सीजन में दिल्ली को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था और दिल्ली के पास अब उस हार का बदला लेने का मौका रहेगा। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए एडम मिलने की जगह जयंत यादव को शामिल किया है, जबकि दिल्ली ने शिमरॉन हेत्मायेर और अमित मिश्रा को टीम में जगह दी है।
मुंबई और दिल्ली ने अपने-अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीत लय बरकरार रखने पर होगी। दिल्ली की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे और मुंबई की टीम इतने ही अंक लेकर चौथे नंबर पर है।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, श्खिर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, शिमरॉन हेत्मायेर, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबादा, अमित मिश्रा और आवेश खान।
मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हाíदक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।