IPL 10: मुंबई इंडियंस बनी T20 क्रिकेट की सबसे सफल टीम, धोनी की चेन्नई का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sun, Apr 16 2017 21:25 IST

16 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस की टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल के 16वें मुकाबले में जीत हासिल कर टी-20 क्रिकेट में बड़ा इतिहास रच दिया। 

दो बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई टी-20 क्रिकेट के इतिहास मे सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। गुजरात के खिलाफ मिली जीत को मिलाकर टी-20 मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम 95 मैच जीत चुकी है। इस मामले में मुंबई ने चेन्नई सुपरकिग्स के रिकॉर्ड को तोड़ा। चेन्नई की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 94 टी-20 मैचों मे जीत हासिल की थी।

 इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए मुंबई इंडियंस ने 167 टी-20 मैच खेले हैं जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने 156 मैच खेले थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में हिस्सा लेने पर दो साल का बैन लग गया था। खबरों के अनुसार आईपीएल 2018 में चेन्नई की टीम की वापसी हो सकती है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें