IPL 2020: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बुरी खबर, अभी शुरू नहीं कर पाएंगी प्रैक्टिस
आईपीएल 2020 से पहले टूर्नामेंट की दो प्रमुख टीमें मुंबई इंडियंस तथा कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो गई। दरअसल, इन दोनों ही टीमों को आईपीएल की अन्य टीमों के मुकाबलें एक सप्ताह अधिक क्वारंटाइन में रहना होगा। इस परेशानी का कारण अबू-धाबी का सख्त नियम है।
भारत से आने के बाद जहां दूसरी टीमों के रहने का इंतजाम दुबई में किया गया था वहीं मुंबई और कोलकाता की टीम व उनके अन्य स्टाफ अबू-धाबी में रुके थे जहां यूएई के अन्य शहरों से क्वारंटाइन में रहने की अवधी ज्यादा है। अबू-धाबी के अलावा बाकी सभी जगहों पर सिर्फ 6 दिन क्वारंटाइन में रहने का कानून है। जबकि अबुधाबी में 14 दिन के क्वारंटाइन का नियम है।
इसका मतलब है कि कोलकाता और मुंबई की टीम दूसरी आईपीएल टीमों के मुकाबले एक सप्ताह देर से प्रैक्टिस शुरू करेंगी।
आपकों बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 21 अगस्त को भारत से अबू-धाबी पहुँची थी तो वहीं दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 20 अगस्त को ही वहां पहुँच गई थी। इसके बावजूद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों व अन्य स्टाफ को बाहर जाने या प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं मिली है।