नीता अंबानी ने हाथ मिलाने से पहले लगाया बुमराह के हाथ पर सैनीटाइजर, वायरल हो रही है तस्वीर
भारत के कई हिस्सों में कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं और अब इसका साया आईपीएल 2025 के दौरान भी देखने को मिल रहा है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के बाद MI की मालकिन नीता अंबानी को भी सैनीटाइजर का इस्तेमाल करते हुए देखा गया।वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर बड़ी जीत के बाद नीता अंबानी को जसप्रीत बुमराह के हाथों पर सैनीटाइजर लगाते हुए देखा गया।
आईपीएल प्लेऑफ़ में जगह पक्की करने के बाद, नीता अंबानी खिलाड़ियों को जश्न मनाने से पहले हैंड सैनीटाइज़र का इस्तेमाल सुनिश्चित करके अतिरिक्त सावधानी बरतती नज़र आईं। जसप्रीत बुमराह की हथेली में सैनीटाइज़र डालते हुए उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा जैसे अन्य खिलाड़ियों के साथ भी ऐसा ही किया। बुमराह ने जश्न मनाने में शामिल होने से पहले मुस्कुराकर उनके निर्देशों का पालन किया।
यहां तक कि MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी हाथ मिलाने से बचने का फैसला किया और इसके बजाय सुरक्षित इशारे के तौर पर ग्राउंड स्टाफ़ के साथ पंच किया। हाल ही में केरल, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में COVID-19 के मामले बढ़े हैं, जहां 250 से अधिक सक्रिय मामले सामने आए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने भी सकारात्मक परीक्षण के बाद एक मैच मिस किया, जिससे उन्हें भारत आने में देरी हुई।
इस मैच की बात करें तो 181 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में ही टीम ने 49 रन बनाकर 3 विकेट गंवा दिए। दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस (6) दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए। तीसरे ओवर में केएल राहुल (11) ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। अभिषेक पोरेल भी ज्यादा देर नहीं टिके और 6 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए। विप्रज निगम ने विल जैक्स के ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन सैंटनर ने उन्हें 20 रन पर कैच एंड बोल्ड कर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
दिल्ली की उम्मीद समीर रिजवी और आशुतोष शर्मा से थी, लेकिन समीर रिजवी को मिले दो जीवनदान का फायदा भी दिल्ली को नहीं मिला। सैंटनर ने 15वें ओवर में दोनों को आउट कर मैच पूरी तरह मुंबई के पक्ष में कर दिया। बुमराह ने माधव तिवारी और फिर चमीरा को आउट कर दिल्ली की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव भी ज्यादा देर नहीं टिके और 7 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली की पूरी टीम 20 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। बुमराह और सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर, बोल्ट, कर्ण शर्मा और विल जैक्स ने 1-1 विकेट चटकाया। मुंबई ने ये मैच 59 रन से जीतकर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है। वहीं, दिल्ली के लिए यह करो या मरो मुकाबला था, जिसमें हार के बाद अब वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं।