दिल्ली डेयरडेविल्स से टक्कर के लिए मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन का एलान, लौटा ये खतरनाक खिलाड़ी
मुंबई, 14 अप्रैल (CRICKETNMORE)| गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम शनिवार को होने वाले मुकाबले में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज करने उतरेंगी।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई को पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किग्स और सनराइजर्स हैदराबाद से हार चुकी है। ऐसे में दिल्ली के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में वह जीत का खाता खोलना चाहेंगे।
कप्तान रोहित का बल्ला अभी तक नहीं चला है। एविन लुइस, किरेन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव भी दोनों मुकाबले में असफल रहे हैं।
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई पहले दो मैचों में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई। मुंबई को सूर्यकुमार यादव से अगले मैच में काफी उम्मीदें होंगी।
गेंदबाजी में लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने हैदाराबाद के खिलाफ चार विकेट झटके थे और वह अब तक सात विकेट हासिल कर चुके हैं। मुंबई चाहेगी कि मार्कंडे को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, प्रदीप सांगवान और क्रुणाल पांड्या से सपोर्ट मिले।
टीमें
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, काइरोन पोलार्ड, मुस्तफिजुर रहमान, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, एविन लुइस, बेन कटिंग, प्रदीप सांगवान।