रोहित शर्मा के द्वारा वनडे में बनाया गया 264 रनों का रिकॉर्ड टूटा, इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ दिया
2 मार्च। वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनानें का रिकॉर्ड भारत के हिट मैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। रोहित शर्मा ने साल 2014 में कोलकाता के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी।
अब आपको बता दें कि रोहित शर्मा के द्वारा बनाया गया 264 रन के रिकॉर्ड को मुंबई के इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से खेलने वाले अभिनव सिंह ने तोड़ दिया है।
युवा अभिनव सिंह ने इस टूर्नामेंट में 265 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया। भले ही रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं टूटा है लेकिन स्कूल क्रिकेट में अभिनव ने ऐसा कारनामा कर हर किसी को चकित जरूर कर दिया है।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के ट्विटर पर अभिनव के इस रिकॉर्ड्स को शेयर किया गया है और मजाक- मजाक में मुंबई इंडियंस के ट्विटर प्रोफाइल ने रोहित शर्मा को टैग करते हुए कैप्शन लिखा है कि रोहित, हमें वो शख्स मिल गया है जिसने आपके 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है'।