टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनेमस्तमौला अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। इस बीच रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के बाद का है। इस वीडियो में फैंस स्टेंड से मैच खत्म होने के बाद रोहित-रोहित चिल्लाते हुए नजर आते हैं।

Advertisement

रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले फैंस की लाउड चीयर को सुनते हैं और फैंस का दिन बना देते हैं। रोहित शर्मा हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते हैं इसके बाद इशारों के माध्यम से रोहित फैंस से घर जाकर सोने के लिए कहते हैं।

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं जिनमें उन्हें फैंस के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदार: रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा का अब तक का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। रोहित शर्मा ने 230 वनडे 44 टेस्ट और 125 टी-20 मैच में अब तक रनों का अंबार लगाया हुआ है। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 9283 रन दर्ज हैं।

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार