फैंस देर रात चिल्ला रहे थे रोहित-रोहित, हिटमैन रुके और कर दिया ये काम

Updated: Thu, Mar 10 2022 15:15 IST
Rohit Sharma Fan Moments (Image Source: Google)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनेमस्तमौला अंदाज के लिए फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। इस बीच रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच के बाद का है। इस वीडियो में फैंस स्टेंड से मैच खत्म होने के बाद रोहित-रोहित चिल्लाते हुए नजर आते हैं।

रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले फैंस की लाउड चीयर को सुनते हैं और फैंस का दिन बना देते हैं। रोहित शर्मा हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन करते हैं इसके बाद इशारों के माध्यम से रोहित फैंस से घर जाकर सोने के लिए कहते हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है कि रोहित शर्मा से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं जिनमें उन्हें फैंस के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर रहा है शानदार: रोहित शर्मा को हाल ही में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। रोहित शर्मा का अब तक का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। रोहित शर्मा ने 230 वनडे 44 टेस्ट और 125 टी-20 मैच में अब तक रनों का अंबार लगाया हुआ है। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में 9283 रन दर्ज हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें