Mumbai Indians की टीम में एक साथ हुए तीन बड़े बदलाव, IPL 2025 के बीच इन धाकड़ खिलाड़ियों को किया स्क्वाड में शामिल
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में एक साथ तीन बड़े बदलाव हुए हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के बीच मुंबई इंडियंस के आखिरी लीग मुकाबले के बाद विल जैक्स (Will Jacks), रयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) और कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) अपनी नेशनल ड्यूटी के कारण वापस स्वदेश लौटने वाले हैं जिसे ध्यान में रखते हुए MI ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। मुंबई इंडियंस ने एक साथ इन तीनों ही खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है जो कि इंग्लिश विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयस्टो, श्रीलंकन ऑलराउंडर चरिथ असलंका और इंग्लिश तेज गेंदबाज़ रिजर्ड ग्लीसन हैं।
बता दें कि IPL ने भी अपने आधिकारिक बयान से इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने फैंस को बताया है कि मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स की रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को चुना है जिन्हें उन्होंने 5.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीकी बैटर रयान रिकेल्टन की रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज़ रिचर्ड ग्लीसन को चुना है जिन्हें MI ने 1 करोड़ रुपये में अपनी स्क्वाड में जोड़ा। इसके अलावा बात करें अगर चरिथ असलंका की तो वो कॉर्बिन बॉश की रिप्लेसमेंट हैं जिन्हें MI ने 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि रिप्लेसमेंट के तौर पर चुने गए खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ स्टेज से उपलब्ध होंगे जिसके लिए जरूरी है कि ये टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करें। ये भी जान लीजिए कि प्लेऑफ के लिए पहले ही तीन टीमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स क्वालीफाई कर चुकीं हैं, ऐसे में अब प्लेऑफ के लिए एक ही जगह बची है जिसकी रेस में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल है।