IPL 2021 : क्या Phase-2 में खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट ? मुंबई के स्टार गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा

Updated: Tue, Jun 01 2021 21:59 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के पहले हाफ में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे हाफ में खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बोल्ट का मानना है कि आगामी आईपीएल 2021 शेड्यूल पर उनकी नजर है। कीवी पेसर ने ये भी स्वीकार किया कि अगर इस साल के अंत में अनुमति मिली तो वह प्रतियोगिता में खेलना चाहेंगे।

आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे। हालांकि कार्यक्रम को लेकर अभी भी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन टूर्नामेंट टी20 विश्व कप से पहले सितंबर-अक्टूबर में होगा, ये तय हो चुका है।

हालांकि, दूसरे हाफ में कई टीमों के विदेशी खिलाड़ियों का खेलना काफी मुश्किल है लेकिन बोल्ट ने अपनी उपलब्धता के बारे में साफ जवाब दिया है। हालांकि, बोल्ट का खेलना न्यूज़ीलैैंड के अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर पर भी निर्भर करेगा।

बोल्ट ने एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "ऐसा लगता है कि बाकी के मैच यूएई में होने जा रहे हैं जहां यह पिछले साल बहुत अच्छी तरह से चला था। इसलिए अगर मुझे मौका मिलता है, तो मैं मुंबई के लिए आखिरी फेस में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं।"

ट्रेंट बोल्ट ने जहां आईपीएल 2021 में खेलने की उम्मीद जताई है, वहीं बहुत कुछ न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर पर निर्भर करेगा। कीवी टीम के सितंबर में यूएई में पाकिस्तान से खेलने की उम्मीद है और ये सीरीज रद्द नहीं की जा सकती क्योंकि यह फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफ़टीपी) प्रतिबद्धता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें