सिडनी टेस्ट के दौरान मुंबई इंडियंस ने कोहली का उड़ाया ऐसा मजाक फिर फैन्स का निकला गुस्सा

Updated: Sat, Jan 05 2019 17:56 IST
Twitter

5 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच ऐतिहासिक सीरीज जीतने की ओर बढ़ती दिख रही है। मैच के तीसरे दिन भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया के छह विकेट महज 236 रनों पर ही चटका दिए हैं।

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 622 रन बनाए जिसमें पुजारा ने कमाल करते हउए 193 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धमाकेदार 159 रन की नाबाद पारी खेली।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली से भी ज्यादा रन बना पाने में सफल रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल ने एक ट्विट किया जिसमें कोहली और पंत की तुलना की गई।

मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर पर मजाक में यह ट्विट किया कि आपको विश्वास हो या ना हो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोहली से ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बना लिया है।

मुंबई इंडियंस के द्वारा ऐसी ट्विट किए जाने के बाद फैन्स काफी भड़क गए और मुंबई इंडियंस के उस वाले ट्विट पर कॉमेंट करने लगे। कई फैन्स ने मजाक - मजाक में ये भी कॉमेंट किया कि मुंबई इंडियंस का ट्विटर अकाउंट रोहित शर्मा को नहीं चला रहे हैं।

देखिए ►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें