मुंबई इंडियंस VS किंग्स इलेवन पंजाब - MyTeam11 फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

Updated: Sat, Oct 17 2020 16:05 IST
MIvsKXIP

आईपीएल 2020, मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब : मैच डिटेल्स 

  • दिनांक - 18 अक्टूबर, 2020 
  • समय - शाम 7:30 बजे IST 
  • स्थान - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 


मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच प्रीव्यू :

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीत के आ रही है। मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। दूसरी तरफ पंजाब की टीम अभी भी 8वें नंबर पर ही मौजूद है। 

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के सभी बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। पिछले मैच में टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के खिलाफ मैच में लक्ष्य को 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। टीम की बल्लेबाजी में विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव अभी भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। इसके अलावा अंत के ओवरों में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड तेजी से रन बनाने में माहिर है। 

गेंदबाजी की बात करे तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट अच्छी गेंदबाजी कर रहे है।  पिछले मैच में जेम्स पैटिंसन को टीम में जगह नहीं मिली थी और उनकी जगह टीम में शामिल किये गए नाथन कूल्टर नाइल काफी महंगे साबित हुए थे। स्पिन गेंदबाजी की बात करे तो राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या को भी किफायती गेंदबाजी करनी होगी। 


किंग्स इलेवन पंजाब

पंजाब की टीम में क्रिस गेल की वापसी हुई है। उन्होंने पिछले मैच में जबरदस्त अर्धशतक जमाया था। इसके अलावा केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी अभी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। इसके अलावा निकोलस पूरन भी टीम के लिए जरुरी रन बना रहे है। 

गेंदबाजी की बात करे तो मोहम्मद शमी एक अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है। क्रिस जॉर्डन को भी आने वाले मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी। स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की है और उनको अगर अपने टीम को बेहतर स्थिति में ले जाना है तो उन्हें जरुरत पड़ने पर विकेट चटकाने होंगे। 


 

HEAD TO HEAD :

  • कुल मैच - 25 
  • मुंबई इंडियंस - 14 
  • किंग्स इलेवेन पंजाब - 11 


टीम न्यूज -

मुंबई इंडियंस - मुंबई इंडियंस की टीम में किसी भी खिलाड़ी को चोट को लेकर कोई समस्या नहीं है। 

पंजाब - पंजाब के सभी खिलाड़ी फिट है और अगले मैच में उनके पास ढेरों विकल्प है। 


मौसम का हाल - मैच के दिन वहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 

पिच रिपोर्ट - मैच  की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। 


दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन -

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा(कप्तान) , क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या , कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट  बोल्ट  

किंग्स इलेवन पंजाब - केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा,क्रिस जॉर्डन,मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह 

मुंबई इंडियंस बनाम किंग्स इलेवन पंजाब फैंटेसी इलेवन

 

विकेटकीपर - निकोलस पूरन, केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक (उप-कप्तान)

बल्लेबाज - हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल (कप्तान)

ऑलराउंडर - कीरोन पोलार्ड

गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन

 


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें