अभ्यास मैच ड्रा, न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने मचाया धमाल
नई दिल्ली, 18 सितम्बर | भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम ने दौरे पर अपना पहला अभ्यास मैच मुंबई के खिलाफ ड्रॉ करा लिया। राष्ट्रीय राजधानी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए तीन दिन के इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन रविवार को किवी टीम न्यूीजलैंडर्स ने ल्यूक रोंची (107) के शतक की मदद से अपनी दूसरी पारी में सारे विकेट खोकर 235 रन बनाए। तीसरे दिन 78 ओवरों के करीब खेल हुआ। मुंबई के पास दूसरी पारी में थोड़ा बहुत खेलने का मौका था, लेकिन दोनों टीमों ने ड्रॉ पर सहमति जता दी। BREAKING: धोनी की बायोपिक पर गंभीर का तीखा हमला, धोनी के फैन्स हुए खफा
न्यूजीलैंडर्स की दूसरी पारी में रोंची के अलावा बीजे वाटलिंग (43) ही थोड़ा संघर्ष कर सके, जबकि पांच बल्लेबाज तो दहाई तक भी नहीं पहुंच सके। इससे पहले मुंबई ने छह विकेट पर 431 रनों से आगे खेलना शुरू किया। शनिवार को 86 रनों पर नाबाद लौटे सिद्धेश लाड (नाबाद 100) शतक बनाकर अंत तक नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट में कोहली से बेहतर है केन विलियमसन..?
सिद्धेश के अलावा कौस्तुभ पवार (100) और सूर्यकुमार यादव (103) ने भी शतकीय योगदान दिया। अरमान जाफर (69) और आदित्या तारे (53) ने भी अहम पारियां खेलीं। न्यूजीलैंडर्स ने सात विकेट पर 324 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी, जिसमें टॉम लाथम (55), केन विलियमसन (50), रॉस टेलर (49) और मिशेल सैंटनर (45) ने अहम पारियां खेली थीं। झटका: अश्विन ने कोहली और धोनी को किया किनारा, सचिन ने मारी बाजी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 सितंबर से कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट से शुरू हो रही है। 12 अक्टूबर को टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद दोनों देश 16 से 29 अक्टूबर के बीच पांच मैचों की अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेंगे।