Advertisement
Advertisement
Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में कोहली से बेहतर है केन विलियमसन..?

18 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कानपुर में 22 सितंबर से होने वाला है। ऐसे में इन 3 टेस्ट मैचों के दौरान कई रिकॉर्ड बननें वाले हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक वर्ल्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 18, 2016 • 15:42 PM
टेस्ट क्रिकेट में कोहली से बेहतर है केन विलियमसन..?
टेस्ट क्रिकेट में कोहली से बेहतर है केन विलियमसन..? ()
Advertisement

18 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज कानपुर में 22 सितंबर से होने वाला है। ऐसे में इन 3 टेस्ट मैचों के दौरान कई रिकॉर्ड बननें वाले हैं। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक वर्ल्ड क्रिकेट के 2 दिग्गज बल्लेबाजों का खेल देखने के लिए उत्सुक हैं। झटका: अश्विन ने कोहली और धोनी को किया किनारा, सचिन ने मारी बाजी

एक तरफ भारत के विराट कोहली तो वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन।

Trending


दोनों बल्लेबाज अपने – अपने टीम के लिए खास बल्लेबाज हैं। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन का परफॉर्मेंस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम होगा। जहां भारत की पिचों पर स्पिन गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो वहीं विलियमसन भारत के स्पिन गेंदबाजों के सामने अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। टेस्ट सीरीज में कोहली तोड़ेंगे गांगुली और धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड">BREAKING: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली तोड़ेंगे गांगुली और धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड

वहीं दूसरी ओर भारत के टेस्ट कप्तान कोहली भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से कमाल का खेल दिखाना चाहेगें।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कोहली ने 1 दोहरा शतक भी जमाया था. BREAKING: शकिब अल हसन औऱ उनकी वाइफ का हेलीकाप्टर हुआ क्रैश..बुरी खबर

आईए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में कौन है बेहतर- कोहली बनाम विलियमसन ( टेस्ट क्रिकेट में)

पहले बात करते हैं विराट कोहली की- कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद से कोहली ने अबतक 45 टेस्ट मैच के 76 पारियों में 3245 रन बनाए हैं। जिसमें कोहली के नाम 12 शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने अबतक 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 426 रन जमाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 1 शतक भी लगाए हैं।

पिछली बार जब कोहली  ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था तो धोनी भारत के कप्तान थे और इस बार कोहली खुद कप्तान है। #BREAKING: रोहित शर्मा पर गिर सकती है गाज, पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

साल 2014 से टेस्ट मैचों की बात की जाए तो कोहली ने 23 मैच खेलकर 1738 रन 45.73 की बल्लेबाजी औसत के जमाए हैं। इस दौरान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक भी ठोके हैं।

वैसे ओवर ऑल कप्तान के तौर पर कोहली का परफॉर्मेंस- टेस्ट क्रिकेट में अबतक कोहली ने 14 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।भारत को 7 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और साथ ही 5 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं।

केन विलियमसन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में-  भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए अहम खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के लिए पहला टेस्ट मैच केन विलियमसन ने साल 2010 में भारत के खिलाफ ही खेला था। तब से लेकर अबतक विलियमसन ने 52 टेस्ट मैचों में 4393 रन जमा चुके हैं। अबतक के टेस्ट करियर में विलियमसन ने 22 पचास और 14 शतक जमाए हैं।

भारत के खिलाफ विलियमसन ने अबतक विलियमसन ने 7 टेस्ट मैचों में कुल 496 रन बनाए हैं जिसमें 2 सेंचुरी विलियमसन ने ठोके हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

साल 2014 से टेस्ट मैचों की बात कि जाए तो कीवी कप्तान ने 23 टेस्ट मैचों में 2599 रन 72.19 की औसत के सात बनाए हैं। जिसमें 10 शतक शामिल हैं।

कप्तान के तौर पर विलियमसन ने अबतक 4 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें न्यूजीलैंड को 2 मैचों में जीत और 1 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच ड्रा रहा है। कप्तान के तौर पर अबतक कीवी कप्तान ने 356 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक भी शामिल है। हालांकि कोहली इस मामले में विलियमसन से कोसो दूर हैं।

22 सितंबर से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज में एक बात तो तय है कि क्रिकेट फैन्स को दोनों खिलाड़ियों के द्वारा हाई लेवल की बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है।

अब देखना होगा कि इस टेस्ट सीरीज में दोनों कप्तानों में कौन बाजी मारेगा।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS