OMG: गुमनाम हो चुके टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने IPL में 4 साल बाद की वापसी

Updated: Sun, Apr 16 2017 18:54 IST

16 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में गुजरात लांयस के कप्तान सुरेश रैना ने अपने प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के गेंदबाज मुनफ पटेल को मौका दिया।  

आपको बता दें कि मुनफ पटेल को 4 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग में मैच खेलने का मौका मिला है। साल 2008 में ओपनिंग सीजन के बाद उन्होंने लगातार 6 सीजन तक आईपीएल मुकाबले खेले।  आईपीएल 2013 में उन्होंने 4 आईपीएल मैच खेले थे, जिसके बाद आज उन्होंने दोबारा इस टी-20 लीग में वापसी की है। 

पटेल पहले तीन सीजन में राजस्थान रॉयल्स औऱ उसके बाद अगले तीन सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि मुनफ पटेल साल 2011 की वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे। लेकिन लगातार चोट के कारण उनके करियर पर विराम लग गया। मुनफ टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट, 70 वन डे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें