तमिलनाडु ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है। फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बड़ौदा को 7 विकेट से हराया और इस सीजन की चैंपियन बनी। तमिलनाडु को मिली इस जीत के बाद क्रिकेटर मुरली विजय ने ट्वीट कर तमिलनाडु टीम को बधाई दी।

Advertisement

मुरली विजय ने अपने इस ट्वीट में दिनेश कार्तिक को भी टैग किया था। दिनेश कार्तिक ने वैसे तो मुरली विजय के इस ट्वीट पर कुछ कमेंट नहीं किया लेकिन फिर भी कार्तिक ने विजय के ट्वीट को रिट्वीट किया था। मालूम हो कि मुरली विजय की पत्नी निकिता दिनेश कार्तिक से अलग होकर मरली विजय के साथ रिलेशनशिप में आई थीं।

Advertisement

मुरली विजय से शादी करने से पहले निकिता दिनेश कार्तिक की पत्नी थीं। निकिता और निदेश बचपन के दोस्त थे और दोनों ने 2007 में शादी की थी।  2012 में आईपीएल के दौरान निकिता की मुलाकात दिनेश कार्तिक के अच्छे दोस्त मुरली विजय से हुई। कार्तिक की वाइफ और मुरली विजय के बीच यहीं से नजदीकियां बढ़ी थीं।

दिनेश कार्तिक को जब निकिता और मुरली विजय के अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने बिना किसी शोर शराबे के निकिता को तलाक दे दिया। दिनेश कार्तिक ने कभी भी अपनी तरफ से निकिता या फिर मुरली विजय को लेकर कोई गलत बयान नहीं दिया है। दिनेश से तलाक के बाद ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी।

लेखक के बारे में

Prabhat Sharma
Prabhat Sharma - A cricket Analyst and Cricket fan. Worked with Jansatta (The Indian Express Group), Times Now Hindi Digital Team, Zee Media in the past. One can reach him at +91 - 8765180685 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार