मिलर की जगह मुरली बनेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान
29 अप्रैल, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में 6 मुकाबलों में 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक बड़ा बदलाव किया जा सकता है। मुंबई मिरर अखबार में छपी खबर अनुसार साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर से टीम को कप्तान के पद से हटाया जा सकता है और उनकी जगह मुरली विजय नए कप्तान बन सकते हैं।
आईपीएल सीजन 9 शुरू होने से पहले डेविड मिलर को पंजाब की टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन वह इसमें कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। फ्रेजाइंजी जल्द ही मुरली विजय को कप्तान बनाए जानें का एलना कर सकती है।
26 वर्षीय बल्लेबाज ने कप्तानी के दबाव में वह अपनी बल्लेबाजी पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। T20 फॉर्मेट के बेस्ट बल्लेबाज माने जानें वाले मिलर ने अब तक खेले 6 मैचों में सिर्फ 76 रन बनाए हैं। वहीं मुरली का प्रदर्शन मिलर से थोड़ा बेहतर रहा है। उन्होंने 6 मैचों में 143 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।
खबरों के अनुसार मुरली विजय 1 मई को राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। अब देखना होगा की मुरली की कप्तानी में टीम की किस्मत बदल पाती है या नही।