बांग्लादेश को बड़ा झटका, 88 टेस्ट खेलने वाला दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर

Updated: Wed, Mar 20 2024 10:03 IST
बांग्लादेश को बड़ा झटका, 88 टेस्ट खेलने वाला दिग्गज श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर (Image Source: Google)

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण दोनों मैच से पबाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के फीजियो बायजेदुल इस्लाम ने पुष्टि की है कि मुश्फिकुर को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा।

 

36 साल के मुश्फिकुर श्रीलंका के खिलाफ हुए तीसरे वनडे के दूसरे ओवर के दौरान चोटिल हो गए थे। तस्कीन अहमद की गेंद उनके सीधे अंगूठे में जाकर लगी थी, जिसके बाद वह दर्द से करहाते हुए दिखे थे। टीम फीजियो द्वारा इलाज के बाद मुश्फिकुर ने फिर विकेटकीपिंग की थी। फिल बल्लेबाजी में नाबाद 37 रन की पारी खेली थी। 

मुश्फिकुर का बाहर होने बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने 88 टेस्ट मैच खेले हैं इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके नाम 38.09 की औशत से 5676 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा फिलहाल मुश्फिकुर के रिप्लेसमेंट का कोई ऐलान नहीं किया गया है। 

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 मार्च से सिलहट में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 30 मार्च से चटगांव में खेला जाएगा। इससे पहले हुई टी-20 सीरीज श्रीलंका ने 2-1 से और वनडे सीरीज बांग्लादेश ने 2-1 से जीती थी।

Also Read: Live Score

इसके अलावा श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा भी सीरीज के दोनों टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने को लेकर आईसीसी ने उन पर दो टेस्ट का बैन लगाया है। बता दें कि एक दिन पहले ही हसरंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया था और बांग्लादेश सीरीज के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम में चुने गए थे। हसरंगा ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट को बड़ा करने के लिए अगस्त 2023 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें