टूटेगा Shakib Al Hasan का महारिकॉर्ड, Mustafizur Rahman इतिहास रचकर बनेंगे Bangladesh के नंबर-1 T20 गेंदबाज़

Updated: Fri, Aug 29 2025 16:48 IST
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) शनिवार, 30 अगस्त से नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (BAN vs NED T20I Series) में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। दरअसल, इस सीरीज के दौरान मुस्तफिजुर के पास एक ऐसा कारनामा करने का मौका है जो कि बांग्लादेश के लिए टी20 क्रिकेट के इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका।

सबसे पहले ये जान लीजिए कि 29 वर्षीय मुस्तफिजुर रहमान मौजूदा समय में बांग्लादेश के सबसे काबिल गेंदबाज़ों में से एक हैं जो कि अपने देश के लिए 111 टी20 मैचों में 139 विकेट चटका चुके हैं।

यहां से मुस्तफिजुर रहमान नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में 11 विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो ऐसा करते हुए अपने 150 T20I विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। इतना ही नहीं, इसके अलावा वो बांग्लादेश के लिए 150 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी भी होंगे।

बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

शाकिब अल हसन  - 129 मैचों में 149 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान - 111 मैचों में 139 विकेट 

तस्कीन अहमद - 76 मैचों में 88 विकेट

शोरफुल इस्लाम - 50 मैचों में 58 विकेट

मेहदी हसन - 61 मैचों में 56 विकेट

गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ही ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने 150 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। इन खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के टिम साउदी (164 विकेट), अफगानिस्तान के राशिद खान (161 विकेट), और न्यूजीलैंड की ईश सोढ़ी (150 विकेट) शामिल हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होने वाली सीरीज के खत्म होने तक इस लिस्ट में अपना नाम शामिल करा पाते है या नहीं।

नीदरलैंड्स के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, शमीम हुसैन, क्वाज़ी नुरुल हसन सोहन, मेहदी हसन, रिशद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंज़िम हसन साकिब, तास्किन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें