W,W,W: Mustafizur Rahman ने Ireland के 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, T20I में बने तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Updated: Tue, Dec 02 2025 17:29 IST
Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने मंगलवार, 02 दिसंबर को आयरलैंड के खिलाफ (BAN vs IRE 3rd T20I) जहूर अहम चौधरी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर 3 विकेट लिए और इसी के साथ इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि बांग्लादेश का ये दिग्गज गेंदबाज़ अब टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सर्वाधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी बन गया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान ने तीन ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर विपक्षी टीम के तीन विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने हैरी टेक्टर (05), मार्क अडायर (08), और मैथ्यू हम्फ्रीज़ (01) का विकेट झटका।

इसी के साथ अब वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 158 विकेट पूरे कर चुके हैं और उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के दिग्गज़ स्पिनर ईश सोढ़ी को पछाड़कर तीसरा पायदान हासिल किया है। बता दें कि ईश सोढ़ी ने अब तक 132 टी20 इंटरनेशनल में 157 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान और न्यूजीलैंड के टिम साउदी पहले और दूसरे पायदान पर हैं।

टी20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

राशिद खान - 108 मैचों की 108 पारियों में 182 विकेट

टिम साउदी - 126 मैचों की 123 पारियों में 164 विकेट

मुस्तफिजुर रहमान - 126 मैचों की 125 पारियों में 158 विकेट

ईश सोढ़ी - 132 मैचों की 126 पारियों में 157 विकेट

शाकिब अल हसन - 129 मैचों की 126 पारियों में 149 विकेट

Also Read: LIVE Cricket Score

ऐसा रहा मैच का हाल: चटोग्राम के हुए तीसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 19.5 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 117 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 36 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 13.4 ओवर में 118 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत प्राप्त की। इसी के साथ उन्होंने 2-1 से सीरीज भी जीती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें