IPL 2019 से बाहर हुआ ये खतरनाक गेंदबाज,बोर्ड ने नहीं दी ऑक्शन में शामिल होने की इजाजत
9 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के ऑक्शन में हिस्सा नहीं लेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए एनओसी देने से इनकार कर दिया है।
बीसीबी ने इस साल जून में फैसला लिया था कि वह रहमान को विदेशी टी-20 लीग में खेलने के लिए एनओसी नहीं देगी। जिससे वह इंग्लैंड की मेजबानी में होने वर्ल्ड कप 2019 के लिए फिट रह सकें।
मुस्तफिजुर रहमान ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने 16 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे। हालांकि 2017 में वह सिर्फ 1 मैच ही खेल पाए थे। 2018 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैच खेले थे औऱ इसके बाद चोट के कारण वह बाहर हो गए थे। इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।
हालांकि उनके अलावा 9 अन्य खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन मे शामिल होने के बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इजाजत दी है। जिसमें तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, इमरुल कायेस, अबू हैदर, लिटन दास औऱ नईम हसन का नाम शामिल है। वहीं ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।