Muttiah Muralitharan का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में अनोखा World Record, जानकर रह जाएंगे दंग
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan Test Record) के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं, उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कई गजब के रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी में भी एक शानदार रिकॉर्ड बनाया गया है।
28 अगस्त 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले मुरलीधरन ने 164 पारियों में बल्लेबाजी की और 11.67 की औशत से 1261 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 29 छ्क्के और 146 चौके लगाए। मुरलीधरन ने इस फॉर्मेट में सुनील गावस्कर (26 छक्के) और डॉन ब्रैडमैन (6 छक्के) जैसे महान बल्लेबाजों से भी दज्यादा छ्क्के जड़े।
बता दें कि मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने अपने करियर में 3 बार यह कारनामा किया था। उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने अपने करियर में दो बार अपनी पहली गेंद पर छक्का जड़ा था।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा इस लिस्ट में 41 बल्लेबाजों ने अपने करियर में 1-1 बार यह कारनामा किया है।