मेरे पिताजी को मेरे टीम में चुने जाने पर विश्वास नहीं हुआ : जो बर्न्‍स

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.) । भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में चोटिल ऑलराउंडर मिशेल मार्श की जगह टीम में चुने गये युवा बल्लेबाज जो बर्न्‍स ने खुद के चयन पर अपने पिता की हैरानी और खुद की खुशी बयां की। बर्न्‍स ने कहा कि मेरे पिताजी को मुझ पर विश्वास नहीं हुआ इसलिए यह थोड़ा निराशाजनक रहा।

बर्न्‍स ने एक स्थानीय समाचार पत्र से कहा, ‘‘. मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और स्वयं भी क्रिकेट खेलता हूं’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट का दीवाना हूं। मैं इस खेल को बहुत चाहता हूं। इससे बॉक्सिंग डे मेरे लिये खास बन गया है। मैं जानता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई खेल कैलेंडर में यह कितना बड़ा दिन है। ’’

बर्न्‍स ने आगे कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रशंसक के लिये बॉक्सिंग डे टेस्ट हमेशा खास होता है। क्रिसमस के बाद का दिन जब आप आराम से बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठाते हो। ’’ बर्न्‍स को शैफील्ड शील्ड में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। उन्होंने 55 की औसत से 439 रन बनाये हैं. उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 42.54 की औसत से 2978 रन बनाये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें