मेरे दिल की धड़कन 200 छू रही थी : वरुण चक्रवर्ती

Updated: Fri, May 05 2023 15:31 IST
Image Source: Google

किसी टी20 मैच में 20वां ओवर डालना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल होता है जब छह गेंदों पर नौ रन की जरूरत होती है -खासतौर पर एक स्पिनर के लिए जब बारिश और ओस के कारण गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा हो।

लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ परफेक्ट आखिरी ओवर डाला जिसमें तीन रन दिए और एक विकेट लिया। उन्होंने गुरूवार रात अपनी टीम को पांच रन से रोमांचक जीत दिलाई।

कोलकाता के 171/9 के जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 166/8 रन ही बना सकी।

आखिरी ओवर में हैदराबाद को नौ रन की जरूरत थी। अब्दुल समद ने एक-दो सिंगल लिए और फिर बड़े शॉट के लिए गए लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। हैदराबाद को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्के की जरूरत थी लेकिन चक्रवर्ती ने डॉट गेंद फेंकी और कोलकाता पांच रन से मुकाबला जीत गया।

चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट लिया। उन्हें डैथ ओवरों में उनके दो शानदार ओवरों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उन्होंने कहा, "मेरी योजना थी कि बल्लेबाज स्टेडियम की बड़ी बॉउंड्री की तरफ मुझे मारने का प्रयास करें।"

ऐसा महत्वपूर्ण ओवर डालते समय भी चक्रवर्ती बिलकुल शांत नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने कहा कि यह ओवर डालते समय उनके दिल की धड़कन 200 छू रही थी।

कर्नाटक के बिदार में जन्मे 31 वर्षीय स्पिनर ने कहा, "मेरी धड़कन 200 (बीट प्रति मिनट) छू रही थी लेकिन मैं उन्हें लम्बी बॉउंड्री की तरफ मारने का मौका दे रहा था। यह मेरी योजना थी।"

चक्रवर्ती ने कहा कि बारिश के कारण गेंद पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा, "बॉल हाथ से स्लिप कर रही थी। मैं उन्हें बड़ी बॉउंड्री की तरफ मारने के लिए मौका देना चाहता था। मेरे दिमाग में केवल यही एक बात थी। मेरे पहले ओवर में 12 रन गए थे। हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। मैच इसी तरह चलता है।"

तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले चक्रवर्ती ने कहा,'' मैंने लंबी तरफ गेंद डालने का प्रयास किया और मारक्रम ने पहले मुझ पर शॉट खेले लेकिन बाद में यह रणनीति मेरे काम आई। पिछले सीजन मैं 85 की रफ्तार के आसपास गेंद डाल रहा था लेकिन इस बार मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया।"

Also Read: IPL T20 Points Table

इस जीत के बाद कोलकाता के 10 मैचों से आठ अंक हो गए हैं और वह प्ले ऑफ की होड़ में शामिल हो गया है। लेकिन उसे अपने बाकी मैच भी इसी अंदाज में जीतने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें