‘मेरी गलती क्विज़ शो में, उसकी मैदान पर’, स्टीव स्मिथ के मास्टरमाइंड तंज पर मोंटी पनेसर ने किया पलटवार
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर और ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। स्मिथ ने पनेसर के पुराने ‘मास्टरमाइंड’ क्विज शो वाले क्लिप का मज़ाक उड़ाया, तो पनेसर ने भी ज्यादा वक्त नहीं लेते हुए इस पर पलटवार कर दिया है। एशेज से पहले इस बयानबाज़ी ने माहौल बिल्कुल गरमा दिया है।
एशेज 2025-26 सीरीज़ से ठीक पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर और ऑस्ट्रेलिया के स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच बयानबाज़ी जोर पकड़ चुकी है। शुरुआत पनेसर की एक टिप्पणी से हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के खिलाड़ी स्मिथ को मानसिक तौर पर टारगेट करें और 2018 के बदनाम सैंडपेपर गेट की यादें ताज़ा कर उनकी कप्तानी को लेकर सवाल खड़े करें।
इस बात का जवाब देते हुए स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ही मज़ाकिया अंदाज़ अपनाया। उन्होंने पनेसर के वायरल "मास्टरमाइंड" क्विज शो एपिसोड का जिक्र कर तंज कसा। जहां पनेसर ने एथेंस को जर्मनी का हिस्सा बताया था और ‘ओलिवर ट्विस्ट’ को साल का एक सीज़न कह दिया था। स्मिथ की इस एक्टिंग ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
लेकिन पनेसर भी चुप रहने वालों में नहीं थे। उन्होंने बीबीसी फाइव लाइव में बातचीत के दौरान तुरंत पलटवार करते हुए कहा, “हम दोनों ने गलतियां की हैं। मेरी गलती एक क्विज शो में थी, उनकी क्रिकेट मैदान पर। यह बात साफ दिखाती है कि यह मामला अभी भी उनके दिमाग में बैठा हुआ है।”
पनेसर ने आगे कहा कि अगर वे आज इंग्लैंड टीम का हिस्सा होते, तो इसे स्मिथ को मानसिक दबाव में डालने के लिए इस्तेमाल करते। उन्होंने कहा, “यह इंग्लैंड टीम के लिए एकदम सही मौका है। पर्थ टेस्ट में न पैट कमिंस हैं, न जोश हेजलवुड। अगर किसी में हिम्मत है, तो स्मिथ के सामने यह बात कहकर दिखाए।”
एशेज की शुरुआत से पहले ही दोनों देशों के बीच यह ‘वार ऑफ वर्ड्स’ माहौल को बेहद रोमांचक बना चुकी है, और फैन्स अब शुक्रवार(21 नवंबर) से शुरु हो रहे पहले टेस्ट का इंतजार और भी ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया की पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन:
उसमान ख्वाजा, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड