फिनिशर की भूमिका निभाता रहूंगा: महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता, 8 मार्च | भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को कहा कि वह आगामी टी-20 विश्व कप में भी फिनिशर की भूमिका अदा करते रहेंगे। धोनी ने रविवार को बांग्लादेश के साथ हुए एशिया कप फाइनल मैच में अंतिम 6 गेंदों पर 20 रन बनाकर अपनी टीम को छठी बार खिताब दिलाया था।
धोनी ने एशिया कप लेकर स्वदेश लौटने के बाद कहा, "बल्लेबाजी मुझे पसंद है। अगर बल्लेबाजी के दौरान पर्याप्त मौका मिले तो और भी अच्छा है। टीम के संयोजन को ध्यान में रखते हुए मैं 90 फीसदी मौकों पर वही भूमिका निभाना चाहूंगा, जो मैंने एशिया कप के दौरान निभाई थी। मैं इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हूं।"
धोनी ने टीम को बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। बकौल धोनी, "टीम का हर एक सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझता है। अगर आपमें इसे स्वीकार करने की क्षमता है तो फिर आप एक बेहतर टीम के सदस्य हो सकते हैं।"
यह पूछे जाने पर कि क्या फिनिशर के तौर पर विराट कोहली को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर देखते हैं, धोनी ने कहा, "मेरे लिए निचले क्रम पर खेलने वाला बल्लेबाज फिनिशर होता है। कोहली तीसरे क्रम पर खेलते हैं। वह आमतौर पर दूसरों के लिए मैच बनाते हैं।"
एजेंसी