नसीम शाह ने छोड़ा लड्डू कैच, जो तीसरे T20I में पाकिस्तान की हार का असली कारण बना, देखें Video

Updated: Mon, Apr 22 2024 15:47 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान को रविवार (21 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर बरसे औऱ 42 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली।

 

 इस विजयी पारी के दौरान चैपमैन को तीन जीवनदान भी मिले। जिसमें 16 रन के निजी स्कोर पर नसीम शाह ने उनका आसान सा कैच छोड़े।  

शादाब खान द्वारा डाले गए पारी के नौंवे ओवर की तीसरी गेंद पर चैपमैन ने बैकवर्ड स्कावयर लेग की तरफ शॉट खेला। शॉर्ट फाइन लेग से नसीम आसान सा कैच पकड़ने के लिए दौड़े, उनके दो प्रयास असफल औऱ तीसरी बारी में गेंद हाथ से झिटक गई। 

इसके बाद चैपमैन ने नसीम शाह द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर में 21 रन भी ठोके। नसीम इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 3 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। इसके जवाब में  न्यूजीलैंड ने 1.4 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की खराब शुरूआत के बाद डीन फॉक्सक्रॉफ्ट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। 

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। चौथा टी-20 इंटरनेशनल मैच 24 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें