WATCH: नसीम शाह के सामने फ्लॉप हुए जेक फ्रेज़र मैकगर्क, पाकिस्तानी बॉलर ने दहाड़कर मनाया विकेट का जश्न

Updated: Mon, Nov 04 2024 15:11 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे पहले वनडे मैच में नसीम शाह ने एक बार फिर अपनी टीम को अहम सफलता दिलाकर अपने हुनर ​​का परिचय दिया। उन्होंने सोमवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आउट करके पाकिस्तान को बड़ा विकेट दिलाया। तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर फ्रेजर-मैकगर्क इस मैच में सिर्फ 14 गेंदों में 16 रन ही बना पाए।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर में नसीम ने स्टंप लाइन पर शॉर्ट ऑफ द लेंथ गेंद फेंकी, फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने पैरों का इस्तेमाल किए बिना ही क्रीज में खड़े-खड़े मिड विकेट क्षेत्र में पुल करने की कोशिश की लेकिन गलत टाइमिंग के चलते वो मिड-ऑन पर तैनात इरफान खान को कैच थमा बैठे और इस तरह मैकगर्क एक और मैच में फ्लॉप हो गए।

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही, अब्दुल्ला शफीक और सईम अयूब की ओपनिंग जोड़ी 24 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद बाबर आजम औऱ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने मिलकर पारी को थोड़ा संभाला। रिजवान ने 71 गेंदों में 44 रन और बाबर ने 44 गेंदों में 37 रन की पारी खेली।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 19 गेंदों में 24 रन और नसीम शाह ने 39 गेंदों में 40 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 46.4 ओवरों में 203 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा एडम जाम्पा और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें