पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए किया अपनी T20, ODI और Test टीम का ऐलान, ये दिग्गज हुए बाहर
SA vs PAK: पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है जहां वो 10 दिसंबर से 7 जुलाई तक तीन टी20 मैच, तीन वनडे मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी। इस टूर के लिए पाकिस्तान ने बुधवार, 4 दिसंबर को अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
बाबर आज़म की हुई वापसी
पाकिस्तानी मैनेजमेंट ने साउथ अफ्रीका टूर के लिए बाबर आज़म को अपनी वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही स्क्वाड में शामिल किया है। गौरतलब है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी और जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी20 स्क्वाड में भी उनको शामिल नहीं किया गया था।
बाबर आज़म के अलावा मोहम्मद रिज़वान, सैम अयूब और सलमान अली आगा भी तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम में चुने गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज़ नसीम शाह को टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया है।
शाहीन शाह अफरीदी टेस्ट टीम से हुए बाहर, साजिद खान को भी नहीं मिली जगह
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टेस्ट टीम में स्टार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी का भी नाम नहीं है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों से भी बाहर कर दिया गया था और अब साउथ अफ्रीका में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। हालांकि वो वॉइट बॉल टीम का हिस्सा जरूर बनाए गए हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 19 विकेट चटकाने वाले स्पिनर साजिद खान को भी टेस्ट स्क्वाड में नहीं चुना गया है। साउथ अफ्रीका टूर में होने वाले टेस्ट मुकाबलों के लिए पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने सिर्फ एक ही स्पिनर को शामिल किया है जो कि नोमान अली हैं। उनके नाम 17 टेस्ट में 67 विकेट दर्ज हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Test सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह , नोमान अली, सैम अयूब, सलमान अली आगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर)।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अबरार अहमद, बाबर आजम, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम , तैयब ताहिर, उस्मान खान (विकेटकीपर)।