WATCH: जेक फ्रेजर मैकगर्क फिर हुए फ्लॉप, नसीम शाह की लहराती गेंद पर गंवाया विकेट

Updated: Sun, Nov 10 2024 13:27 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के युवा आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भी फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए और नसीम शाह की ड्रीम डिलीवरी पर आउट हो गए।। शाहीन अफरीदी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए नसीम ने मेहमान टीम के लिए पहला विकेट झटका।

मैकगर्क का विकेट ऑस्ट्रेलिया की पारी के चौथे ओवर में गिरा। ओवर द विकेट से नसीम ने एक क्लासिकल आउट-स्विंगर फेंकी जो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ से दूर जा रही थी। फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने पैरों का इस्तेमाल किए बिना ड्राइव खेलने की कोशिश की और उनके बल्ले का बाहरी किनारा लग गया। इसके बाद रिजवान ने स्टंप के पीछे एक आसान कैच लपककर पाकिस्तान को पहला विकेट दिलवा दिया। इस प्रकार, फ्रेजर-मैकगर्क ने सीरीज में अपने खराब फॉर्म को बरकरार रखा और वनडे में एक और कम स्कोर दर्ज किया।

वहीं, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने अपने गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को महज़ 140 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए औऱ 41 बॉल पर 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मैट शॉर्ट ने 30 बॉल पर 22 रन जोड़े। हालांकि जेक फ्रेजर (07), आऱोन हार्डी (12), जोस इंगलिस (07), मार्कस स्टोइनिस (08) और ग्लेन मैक्सवेल (00) जैसे बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप हुए जिस वज़ह से ऑस्ट्रेलिया महज़ 31.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई औऱ 140 रनों पर सिमट गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी औऱ नसीम शाह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे औऱ उन्होंने 3-3 विकेट झटके। हारिस रऊफ ने भी 2 विकेट और मोहम्मद हुसैनन ने एक विकेट अपने नाम किया। कुल मिलाकर अब पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 141 रन बनाने होंगे। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो वो ये सीरीज भी 2-1 से जीत जाएंगे और इतिहास रच देंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें