पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं नसीम शाह

Updated: Sat, Sep 16 2023 16:47 IST
Naseem Shah

Naseem Shah Injury Update: आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है जिससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए। नसीम की शुरुआती जांच के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह आगामी वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच मिस करेंगे, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरे सामने आई हैं कि नसीम शाह पूरे वर्ल्ड कप से ही बाहर हो सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नसीम शाह की चोट जितनी लग रही थी उससे कई ज्यादा गंभीर है। दुंबई में हुए स्कैन और परीक्षणों के बाद यह पता चला है कि नसीम के दाएं कंधें पर गंभीर इंजरी हुई है। यही वजह है वह सिर्फ वर्ल्ड कप से ही नहीं बल्कि पूरे साल भर के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो सकते हैं।

इसका मतलब यह है कि नसीम शाह वर्ल्ड कप के अलावा दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। इतना ही नहीं, वह आगामी पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा होंगे यह बेहद मुश्किल है।

बता दें कि नसीम शाह को भारत के खिलाफ खेले गए एशिया कप के मुकाबले के दौरान कंधे पर चोट आई थी। उन्होंने 9.2 ओवर किये थे जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था। नसीम शाह की चोट ज्यादा गंभीर नहीं मानी जा रही थी, लेकिन इस मैच के दौरान वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। फिर नसीम की इंजरी की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ नसीम की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जमान खान को शामिल किया था।

Also Read: Live Score

अगर नसीम शाह आगामी वर्ल्ड कप से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो यह पाकिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इस परिस्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट मैनेजमेंट वर्ल्ड कप के लिए क्या प्लान बनाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें