'इंडिया से नहीं डरता है इंग्लैंड', दो इंग्लिश खिलाड़ियों की भारत को चेतावनी
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होने वाला है। टीम इंडिया ने 2007 के बाद से टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है और इस समय रोहित शर्मा की टीम जिस अंदाज़ में खेल रही है ऐसा लगता है कि इस बार ट्रॉफी जीतने का सबसे सुनहरा मौका है। हालांकि, भारत के सामने सेमीफाइनल में इंग्लैंड है और इससे पहले जब 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो इंग्लिश टीम ने भारत को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।
अब आगामी सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने रोहित शर्मा की टीम को 2022 के एडिलेड मुकाबले की याद ही दिलाई है। दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में छह बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें भारत 4-2 से आगे चल रहा है। हालांकि, 2022 में हुआ सेमीफाइनल भारतीय फैंस को एक बार फिर से डरा रहा है। वहीं, नासिर हुसैन ने तो यहां तक कह दिया है कि इंग्लैंड की टीम भारत से नहीं डरती है।
नासिर हुसैन ने भारत और इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच से पहले कहा, "फाइनल में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें होंगी। इंग्लैंड भारत के खिलाफ एडिलेड को दोहराएगा। इंग्लैंड की ये टीम भारतीय टीम से नहीं डरती। अगर पिच धीमी है, तो भारत इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है।"
वहीं, एथरटन ने भी यही भविष्यवाणी करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड भारत को हरा देगा और साउथ अफ्रीका अफ़गानिस्तान को हरा देगा, जिससे ये इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका फ़ाइनल होगा।"
Also Read: Live Score
इन दोनोंं पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होगी ये तो आने वाले कुछ घंटों में पता चल जाएगा लेकिन फिलहाल इस बयान के चलते ये दोनों ही ट्रोल हो रहे हैं। अगर भारत और इंग्लैंड की हालिया फॉर्म की बात करें तो भारत ने अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है जबकि इंग्लिश टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले उतार-चढ़ाव भरा रहा था। ऐसे में इन दोनों टीमों में से ज्यादातर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम पर दांव लगा रहे हैं।