चैंपियंस ट्रॉफी 2025: नासिर हुसैन और माइकल एथरटन बोले – सिर्फ दुबई में खेलकर भारत को मिल रहा है बहुत फायदा

Updated: Tue, Feb 25 2025 20:33 IST
Image Source: Google

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है। लेकिन इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट विश्लेषक नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने भारतीय टीम को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ दुबई में खेलने का 'अदृश्य लेकिन बड़ा फायदा' मिल रहा है।

माइकल एथरटन ने 'स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट' पर कहा, "भारत को सिर्फ दुबई में खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है। उन्हें न तो अलग-अलग मैदानों पर जाने की जरूरत है और न ही देशों के बीच सफर करने की। ऐसे में उनकी टीम का चयन भी पूरी तरह दुबई की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया गया है।"

नासिर हुसैन ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि भारत ने काफी होशियारी से अपनी टीम चुनी है। उन्होंने कहा, "भारत ने अपनी स्क्वॉड में पांच स्पिनर्स शामिल किए हैं, क्योंकि उन्हें पता था कि दुबई में स्पिनर्स को मदद मिलेगी। पहले कुछ भारतीय पत्रकार सवाल उठा रहे थे कि टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज क्यों नहीं है, लेकिन अब ये साफ हो गया कि उन्होंने सही फैसला लिया था।"

अन्य टीमों को हो रही परेशानी
हुसैन ने आगे बताया कि अन्य टीमों को अलग-अलग मैदानों के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पड़ रहे हैं, जिससे उन्हें मुश्किलें हो रही हैं। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के पास सिर्फ एक स्पिनर है, पाकिस्तान के पास भी सिर्फ एक मुख्य स्पिनर है। दूसरी टीमों को कराची, लाहौर और रावलपिंडी जैसी अलग-अलग जगहों पर खेलने के कारण टीम संयोजन में बदलाव करना पड़ रहा है, जबकि भारत को ऐसी कोई दिक्कत नहीं है।"

पाकिस्तान न जाने का भी पड़ा असर?
हुसैन ने यह भी कहा कि भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले ने भी इस स्थिति को जन्म दिया। उन्होंने कहा, "जब भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया, तो इस टूर्नामेंट को इस तरह से मैनेज करना ही एकमात्र विकल्प बचा था। भारत-पाकिस्तान के बिना इस टूर्नामेंट की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी, इसलिए इसे दुबई में रखा गया।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें