WATCH: इंग्लैंड की खस्ता हालत पर नासिर हुसैन और माइकल एथरटन ने लगाई क्लास – 'टीम बिखरी हुई लग रही है'
इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की कहानी अफगानिस्तान के हाथों 8 रन की हार के साथ खत्म हो गई। इस हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम की जमकर आलोचना की। अफगानिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 325 रन बनाए, जिसमें इब्राहिम जादरान की 177 रनों की पारी मुख्य आकर्षण रही। इंग्लैंड इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा और टूर्नामेंट से बाहर हो गया।
इंग्लैंड की हालत क्यों हुई खराब?
इंग्लैंड को पिछले महीने भारत दौरे पर 3-0 से वनडे सीरीज गंवानी पड़ी थी, और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनकी शुरुआत खराब रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे 300+ स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाए और अब अफगानिस्तान से हारकर बाहर हो गए।
माइकल एथरटन ने Sky Sports पर बात करते हुए कहा,
इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से लगातार नीचे जा रही है। जब आप खेल में थोड़ी भी लापरवाही करते हैं, तो यही होता है। ये वही टीम है जिसने वाइट-बॉल क्रिकेट में कमाल किया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं, और गेंदबाजी में विविधता की कमी है।
VIDEO:
नासिर हुसैन ने भी एथरटन की बात से सहमति जताते हुए कहा,
इंग्लैंड की वाइट-बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। वर्ल्ड कप के बाद से इनका विनिंग परसेंटेज 29% था, जो अब और नीचे गिर गया है। कोई बहाना नहीं चलेगा, यह टीम लंबे समय से खराब क्रिकेट खेल रही है।
VIDEO:
अफगानिस्तान की जीत को भी सराहा
हालांकि, दोनों दिग्गजों ने अफगानिस्तान की जीत को पूरी तरह से सही ठहराया। हुसैन ने कहा, "जादरान ने जो 177 रन बनाए, वह वाइट-बॉल क्रिकेट की बेहतरीन पारियों में से एक थी। अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और पूरी तरह से जीत का हकदार था।"
अब अफगानिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो उनके लिए एक वर्चुअल क्वार्टरफाइनल जैसा होगा। वहीं, इंग्लैंड अब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा, जो सेमीफाइनल की रेस में आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।