EN-W vs IN-W T20I: इंग्लिश टीम को लगा सबसे बड़ा झटका, तीसरे टी20 मैच से बाहर हुईं कैप्टन Nat Sciver-Brunt
EN-W vs IN-W T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला (EN-W vs IN-W 3rd T20I) शुक्रवार, 4 जुलाई को लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले इंग्लिश टीम को एक बड़ा झटका लगा है और उनकी कैप्टन नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) चोटिल होने के कारण तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गई हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में ये कहा है कि नेट साइवर-ब्रंट की लेफ्ट ग्रोइन में इंजरी हुई है जिस वज़ह से वो भारत के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेल पाएंगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि ब्रंट सीरीज के कुछ और मैच मिस करेंगी या नहीं, ये उनके स्कैन के रिजल्ट पर निर्भर करेगा।
बता दें कि नेट साइवर-ब्रंट की गैरमौजूदगी में अब टीम की अनुभवी बैटर टैमी ब्यूमोंट इंग्लिश टीम को लीड करती नज़र आएंगी। इसके अलावा नेट साइवर-ब्रंट के कवर के तौर पर मैया बाउचर को तीसरे टी20 मैच के लिए स्क्वाड में जोड़ा गया है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी के पास देश के लिए 2 टेस्ट, 17 वनडे और 44 टी20 मैच खेलने का अनुभव है।
बात करें अगर इस सीरीज की तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड में गज़ब प्रदर्शन किया है और वो पांच में से खेले गए शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीत चुके हैं। यानी वो सीरीज में इंग्लैंड से 2-0 से आगे हैं।
टी20 सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमें
इंग्लैंड - डेनिएल वैट, सोफिया डंकले, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान, लेकिन तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगी), टैमी ब्यूमोंट (तीसरे टी20 मैच की कैप्टन), एलिस कैप्सी, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एमिली अर्लोट, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल, मैया बाउचर (तीसरा टी20 मैच के लिए), चार्ली डीन, ईसी वोंग, पैगे स्कोल्फ़ील्ड।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत - स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, सयाली सतघारे, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, श्री चरणी।