होबार्ट हरिकेंस के कप्तान और तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) चोट के कारण बिग बैश लीग के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा उनके टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर संदेह है।
बुधवार को नॉकआउट फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाने के बाद हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण एलिस बाहर हो गए।
एलिस मौजूदा सीजन में अभी तक हरिकेंस के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की T20I सीरीज़ से पहले ही आराम दिया गया है, जो अगले हफ्ते T20 वर्ल्ड कप से पहले शुरू होगी। लेकिन उनकी चोट की मौजूदा स्थिति टूर्नामेंट से ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए चिंता का विषय होगी।
एलिस टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी अटैक का अहम हिस्सा हैं। बता दें कि तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनका फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप के शुरूआती मुकाबलों में खेलना मुश्किल है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी।