नाथन लियोन ने रचा इतिहास,एक साथ तोड़ा ब्रेट ली और मिचेल जॉनसन का विकेटों का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Oct 16 2018 14:37 IST
Twitter

16 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से लियोन पहले दिन लंच से पहले ही पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। पाकिस्तान ने लंच के समय तक 77 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए। जिसमें लियोन ने चार विकेट हासिल किए।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

इसके साथ नाथन लियोन (314 विकेट) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने मिचेल जॉनसन (313 विकेट) और ब्रेट ली (310 विकेट) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

अब इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ शेन वॉर्न (708 विकेट), ग्लैन मैकग्राथ (563 विकेट) और डेनिस लिली (355 विकेट) जैसे महान गेंदबाज ही हैं।
इसके अलावा पिछले 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक स्पिनर ने टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र में 4 विकेट हासिल किए हैं।  
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें