अब यह दिग्गज भी किसी तरह से वर्ल्ड कप 2019 की टीम में जगह बनाना चाहता है

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
image source twitter

सिडनी, 8 मई | इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में लौटे ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन इस 'औचक चयन' से हैरान हैं और अब वह इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने पर ध्यान दे रहे हैं। लॉयन को मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। उन्हें जब इस बारे में पता चला था तब वह अपने घर में रात का खाना बना रहे थे। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लॉयन के हवाले से लिखा है, "चार सप्ताह पहले मेरी ट्रेवर होंस (चयनकर्ता) से जोहान्सबर्ग में बात हुई थी। उस समय उन्होंने मेरी संभावनाओं को ज्यादा प्रबल नहीं बताया था। लेकिन पिछली रात को मेरे पास होंस का फोन आया मैं उस समय रात का खाना बना रहा था। वो फोन मेरे लिए हैरानी भरा था।"

लॉयन अब इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं और विश्वकप के लिए टीम में जगह बनाना अब उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हो गया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

उन्होंने कहा, "यह सभी को पता है कि मैं खेल के तीन प्रारुप में खेलना चाहता हूं। यह मेरा लक्ष्य अभी से नहीं लंबे समय से रहा है। इस मौके का मिलना और टीम के साथ इंग्लैंड जाना जहां विश्व कप खेला जाना है, यह बहुत बड़ी बात है।" इस ऑफ स्पिनर ने कहा, "उम्मीद है कि अगर मुझे वहां मौका मिला तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें