विराट कोहली को आउट कर नाथन लियोन ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने
8 दिसंबर। आखिरकार नाथन लियोन की मेहनत ने काम किया और विराट कोहली दूसरी पारी में केवल 34 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली को नाथन लियोन ने छठी बार टेस्ट में आउट किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि नाथन लियोन की गेंदबाजी कमाल की हो रही है जिसके कारण कोहली और पुजारा को बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हो रही थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि विराट कोहली नाथन लियोन के स्पिन लेती गेंद पर शार्ट लेग में कैच आउट हो गए नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली को सबसे ज्यादा दफा आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
नाथन लियोन ने अबतक 22 ओवर की गेंदबाजी की है। भारत के पास इस समय तक 166 रन की बढ़त हो गई है। आपको बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं। इस समय पुजारा 40 रन और रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।