नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले तीसरे AUS गेंदबाज बने, तोड़ा महान कर्टनी वॉल्श का महारिकॉर्ड

Updated: Sun, Dec 17 2023 14:23 IST
Nathan Lyon records 500th Test wicket third Australian after Shane Warne Glenn McGrath to feat (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon 500 Test Wickets) टेस्ट क्रिकेट मे 500 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और दुनिया के आठवें क्रिकेटर बन गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में पहले टेस्ट के दूसरी पारी में फहीम अशऱफ को एलबीडबल्यू आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। लियोन से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए इस आंकड़े तक सिर्फ शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ पहुंचे थे। वॉर्न के 708 विकेट और मैग्राथ ने 563 विकेट लिए हैं। 

लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 230 पारियों में यह कारनामा कर के उन्होंने वेस्टइंडडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 236 पारियों में यहां तक पहुंचे थे। 

सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 144 पारी में यह मुकाम हासिल किया था। अनिल कुंबले (189 पारी) दूसरे, शेन वॉर्न (201 पारी) तीसरे और ग्लेन मैग्राथ (214 पारी) चौथे स्थान पर हैं। 

बता दें कि लियोन ने अपने करियर के 501 टेस्ट विकेट के लिए 31608 गेंद डाली, लेकिन कभी भी कोई लाइन नो बॉल नहीं डाली।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रनों के विशाल अंतर से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 487 रन बनाए, इसके दवाब में पाकिस्तान पहली पारी में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने  5 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और पाकिस्तान को जीत के लिए 450 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान 30.2 ओवर में 89 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट, नाथन लियोन ने 2 विकेट और कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें