OMG: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मैच से पहले अब नहीं होगा राष्ट्रीय गान, जानिए क्यों होगा ऐसा
23 अगस्त (CRICKETNMORE)। पालेकेले में दूसरा वनडे खेला जाना है। एक तरफ जहां भारत की टीम पहला वनडे जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है तो वहीं दूसरे वनडे में श्रीलंका को किसी भी हाल में अच्छा परफॉर्मेंस कर सीरीज को बराबरी करना होगा।
दूसरे वनडे से पहले एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि मैच से पहले दोनों टीमों के राष्ट्रीय गान अब नहीं होगें। गौरतलब गै कि श्रीलंकाई टीम में ये प्रावधान है कि राष्ट्रीय गान की धून को सीरीज के पहले मैच में ही बजाया जाता है। दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप
आपको याद हो कि टेस्ट सीरीज के दौरान भी पहले टेस्ट मैच के दौरान ही राष्ट्रीय गान की धून का प्रयोग किया गया था। ऐसे में अब बाकी बचे 4 वनडे मैच से पहले क्रिकेट फैन्स अपने - अपने देश के राष्ट्रीय गान का आनंद नहीं ले सकेगें। जहां तक आईसीसी की बात है तो आईसीसी ने ऐसा कुछ भी नियम नहीं बनाया है।
आपको बता दें कि मैच से पहले राष्ट्रीय गान की धून बजाने का प्रावधान सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं है बल्कि काफी खेले में इस नियम को अपनाया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीलंका का राष्ट्रीय गान भी भारत के महान कवि रवींद्र नाथ टेगौर ने ही लिखा था। पहले रवींद्र नाथ टेगौर ने श्रीलंका के राष्ट्रीय गान को बंगाली में लिखा था बाद में इसे श्रीलंका के राष्ट्रीय भाषा में अनुवाद कर दिया गया था।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप