नवदीप सैनी के परफॉर्मेंस को देखकर विराट कोहली का दिल हुआ खुश, तारीफ में कही ऐसी बात

Updated: Sun, Aug 04 2019 13:02 IST
Twitter

4 अगस्त। अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में तीन विकेट लेकर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की कप्तान विराट कोहली ने जमकर तारीफ की। कोहली का कहना है कि 26 वर्षीय सैनी खुद को साबित करना चाहते हैं। 

कोहली ने शनिवार को मैच के बाद कहा, "गेंदबाज पूरे मुकाबले में हावी रहे। सैनी दिल्ली से हैं। उनके पास नेचुरल टैलेंट और पेस है। वह ऐसे गेंदबाज हैं जो 150 तक जा सकते हैं और बहुत कम गेंदबाज हैं जो कि ऐसा कर सकते है। वह बहुत फिट भी हैं।"

कोहली ने कहा, "वह अपना नाम बड़ा कर सकते हैं और उनमें इसकी भूख भी है। उम्मीद है कि वह यहां से आगे ही बढेंगे।"

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज 20 ओवर में नौ विकेट पर केवल 95 रन ही बना सका और मेहमान टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें