नवीन-उल-हक़ को आराम, अब्दुल्ला अहमदजई को पहली बार मौका; अफगानिस्तान ने घोषित की टी20 ट्राई-सीरीज के लिए टीम

Updated: Wed, Aug 27 2025 22:23 IST
Image Source: X

Afghanistan Squad T20 Tri-Series: एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में केवल एक बदलाव किया गया है, जहां तेज गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ को आराम दिया गया है और उनकी जगह पहली बार अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार(27 अगस्त) को एशिया कप 2025 से पहले यूएई में होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज़ 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी, जिसमें अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान और यूएई से होगा। दोनों टीमों के खिलाफ अफगानिस्तान दो-दो मैच खेलेगा और फाइनल 7 सितंबर को होगा।

घोषित टीम में 16 खिलाड़ी पहले से ही एशिया कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। केवल एक बदलाव किया गया है, जिसमें तेज गेंदबाज़ नवीन-उल-हक़ को आराम दिया गया है और उनकी जगह 22 वर्षीय तेज गेंदबाज़ अब्दुल्ला अहमदजई को पहली बार राष्ट्रीय टीम में बुलावा मिला है। नंगरहार से ताल्लुक रखने वाले अहमदजई ने घरेलू लीगों में शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में उन्होंने 10 टी20 मैचों में 14 विकेट झटके हैं, वह भी 15.64 की औसत और 6.84 की किफायती इकोनॉमी से।

टीम की कमान एक बार फिर स्टार लेग स्पिनर राशिद खान संभालेंगे। मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब और करीम जन्नत जैसे ऑलराउंडर जहां मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे, वहीं रहमानुल्ला गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान जैसी सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। बॉलिंग अटैक में स्पिन विकल्प भरपूर हैं, जिनमें राशिद खान के अलावा नूर अहमद, मुजीब-उर-रहमान और अल्लाह ग़ज़नफर शामिल हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में फज़लहक फ़ारूकी अहम भूमिका निभाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 ट्राई-सीरीज अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जन्नत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब-उर-रहमान, अल्लाह ग़ज़नफर, नूर अहमद, फ़रीद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फज़लहक फ़ारूकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें