OMG: क्रिकेट फैन्स को हैरान करते हुए इस दिग्गज क्रिकेटर ने लिया संन्यास लेने का फैसला
3 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान नवरोज मंगल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिए हैं। आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने जब अपना पहले इंटरनेशनल मैच खेला था जो टीम के कप्तान नवरोज मंगल ही थे।
BREAKING: भारत और पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेला जाएगा वनडे का सबसे बड़ा मुहामुकाबला
नवरोज मंगल इस समय केवल 28 साल के हैं ऐसे में क्रिकेट से अलग होने का फैसला कई क्रिकेट फैन्स को चौंकाने जैसा है। नवरोज मंगल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दूसरे एसोसिएट खिलाड़ी बने हैं इससे पहले स्कॉटलैंड के प्रेस्टोन मोमसेन ने भी इंयरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कुइंटन दे कोक्क ने तोड़ा संगाकारा का रिकॉर्ड, बने नंबर वन विकेटकीपर
नवरोज मंगल ने अपने वनडे करियर में 49 मैच खेलकर 1139 रन बनाए हैं और साथ ही टी- 20 क्रिकेट में 30 मैच में 454 रन जमाए हैं। वनडे में नवरोज मंगल के नाम 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। क्रिकेट से अलग होने के बाद नवरोज मंगल अफगानिस्तान टीम के चैयरमैन चयनकर्ता के पद पर काम करेगें। धोनी का चहेता गेंदबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में हुआ शामिल