मोहम्मद शमी ने साधा गजब का निशाना, सावधानी हटी और जो रूट हुए रन आउट, देखिए

Updated: Sat, Sep 01 2018 20:34 IST
Twitter

1 सितंबर। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को चायकाल तक पांच विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड अब तक 125 रन की बढ़त ले चुका है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं। जोस बटलर 39 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 और बेन स्टोक्स 79 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। स्कोरकार्ड

मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में 26.1 ओवर में 60 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड ने लंच के बाद तीन विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया। लंच के बाद इंग्लैंड अपने स्कोर में एक रन का भी इजाफा कर पाता उससे पहले ही मोहम्मद शमी ने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड कर मेजबान टीम को चौथा झटका दे डाला। 

इसके बाद कप्तान जोए रूट (48) और स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। शमी ने इस रूट को रन आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। रूट अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 88 गेंदों पर छह चौके लगाए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें