वर्ल्ड कप में नेहरा को मिल सकता है मौका

Updated: Sat, Feb 07 2015 16:32 IST

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.) । भारत के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भले ही इन दिनों अन्तराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे है लेकिन वर्ल्ड कप 2015 के लिए उन्हें टीम में शामिल जाने की अटकले जोरों पर है। इसके अलावा वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली ट्राइएंगुलर सीरीज का हिस्सा भी बना सकते है।

भारत के पास आगामी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की पिचों का ध्यान रखते हुए तेज गेंदबाजों की ज्यादा आवश्यकता है। ऐसे में नेहरा टीम एक लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते है। क्योंकि हालियां दिनों में आईपीएल और चैंपियंस लीग में शानदार गेंदबाजी कर एक बार फिर उन्हें टीम इंडिया के लिए योग्य बना दिया है। हालांकि इस मौके भुनाने के लिए नेहरा को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

35 साल के हो चुके नेहरा अपने कोटे के 10 ओवर तक 140 किमी की स्पीड के साथ अपनी लय बरकरार रख पाते हैं या नहीं ये परखना अभी बाकि है और इसके लिए नेहरा के पास दिलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी का मैच है। जहां वो अपनी फिटनेस और अनुभव साबित कर सकते हैं। वहीं वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्टेलिया की मेजबानी में होनी वाली ट्राइएंगुलर सीरीज में भी उन्हें खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें